साढ़े 3 मिनिट...

साढ़े तीन मिनिट....

💉 डॉक्टर की सलाह ~

जिन्हें सुबह या रात में सोते समय  पेशाब करने जाना पड़ता हैं उनके लिए विशेष सूचना -
⭕हर एक व्यक्ति को इसी साढ़े तीन मिनिट में सावधानी बरतनी चाहिए।
♦यह इतना महत्व पूर्ण क्यों है?
यही साढ़े तीन मिनिट अकस्मात होने वाली मौतों की संख्या कम कर सकते हैं।
जब जब ऐसी घटना हुई हैं परिणाम स्वरूप तंदुरुस्त व्यक्ति की भी रात में ही मृत्यु पाई गई हैं।

ऐसे लोगों के बारे में हम कहते हैं कि कल ही हमने इनसे बात की थी। ऐसा अचानक क्या हुआ?यह कैसे मर गया?

इसका मुख्य कारण यह है कि रात में जब भी हम मूत्र विसर्जन के लिए जाते हैं तब अचनाक या ताबड़तोब उठते हैं परिणाम स्वरूप मस्तिष्क को  रक्त पहुँचता नहीं।
⭕यह साढ़े तीन मिनिट बहुत महत्व पूर्ण होते हैं।
मध्य रात्रि में जब हम पेशाब करने उठते है तो हमारा ईसीजी का पैटर्न बदल सकता है । इसका कारण यह है कि अचानक खड़े होने पर मस्तिष्क को रक्त नहीं पहुच पाता और हमारा ह्रदय की क्रिया बंद हो जाती है।
साढ़े तीन मिनिट का प्रयास एक उत्तम उपाय है।
1) नींद से उठते समय आधा मिनिट गद्दे पर लेटे हुए रहिए।
2) अगले आधा मिनिट गद्दे पर बैठिये।
3) अगले अढ़ाई  मिनिट पैर को गद्दे के नीचे झूलते छोड़िये।
साढ़े तीन मिनिट के बाद आपका मस्तिष्क बगैर खून का नही रहेगा और ह्रदय की क्रिया भी बंद नहीं होगी  इससे अचानक होने वाली मौतें भी कम होगी।

आपके प्रियजनों  को लाभ हो एवं उन्हें सजग करने हेतु अवश्य प्रसारित करे।
Vik(A)sh

Comments

Popular posts from this blog

14 और 15 दिसंबर को ये रेल सेवाएं बंद रहेंगी

स्पेशल रेलसेवाओं की अवधि में विस्तार

अस्थाई रूप से ये रेल सेवाएं बंद रहेगी।

खागी- मारवाड़ी (राजस्थानी) कविता- Marwadi Rajasthani Poem