मेल - एक्सप्रेस ट्रेन का हमसफर ट्रेन में बदलाव
भारतीय रेलवे एक मेल - एक्सप्रेस ट्रेन को हमसफर ट्रेन में बदलने जा रही हैं।
जिसमें अभी तक जनरल, स्लीपर और AC डिब्बे हुआ करते थे, उसमें अब केवल AC डिब्बे हुआ करेंगे।
यह ट्रेन भागलपुर - अजमेर - भागलपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन हैं, जिसका ट्रेन नं. 13423/24 हैं।
इस ट्रेन में होने वाला यह बदलाव भागलपुर से शुरू होने वाली ट्रेन में 06/03/2025 से लागू होगा, इसी प्रकार अजमेर से चलने वाली ट्रेन में यह बदलाव 08/03/2025 से लागू होगा।
Comments